चोरों का बढ़ता आतंक पुलिस के लिए बना सर दर्द... पेटलावद,बामनिया के बाद अब करवड़ में भी चोरो ने मचाया शोर.... राममोहल्ला में पत्रकार के यहां हुई थी चोरी, पुलिस के हाथ अभी भी खाली.... अवैध शराब का कारोबार भी चोरियों का बड़ा कारण....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है, लगातर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।  लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से नगर सहित क्षेत्र की जनता काफी भयभीत है। बीते दिनों नगर के राम मोहल्ला में स्थित एडवोकेट एवं पत्रकार मनोज पुरोहित के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया , जिसकी रिपोर्ट श्री पुरोहित ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई । घर को सुना पाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी पर हाथ साफ किए। मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा और अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है। पेटलावद पुलिस थाने के पीछे स्थित राम मोहल्ला मैं चोरी की यह वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती के रूप में सामने आई है क्योंकि अधिकतर मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की है लेकिन इस चोरी में अभी तक पुलिस चोरों से कोसों दूर है। पत्रकार मनोज पुरोहित के निवास पर हुई चोरी की घटना की पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई है जिससे आमजन के पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। 

*करवड़ में हुई चोरियां*

इसके साथ ही गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि में चोरों ने ग्राम करवड़ के सदर बाजार व किसान मोहल्ले में आतंक मचाया। यहां चोरों ने मंदिर व सूने मकानों के ताले तोड़े। जैन मंदिर स्थानक जैन उपाश्रय किसान मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले तोड़े । साथ ही पंचायत रोड क्लीनिक पर चैनल गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा अलमारी का सामान बिखेर दिया किंतु चोरों को आभूषण व नकदी हाथ नहीं लगे । यहां पर पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लगातार बढ़ रही चोरियों से आमजन काफी भयभीत दिखाई दे रहे हैं। 

*अवेध शराब बिक्री भी है बड़ा कारण*

नगर के राममोहल्ला में पत्रकार मनोज पुरोहित के घर को अज्ञात चोरों ने उस वक्त निशाना बनाया जब घर पर कोई नही था, पूरा परिवार निजी कार्यक्रम में झाबुआ गया हुआ था, ऐसे में चोरों ने सुने घर पर धावा बोला। इस बड़ी चोरी में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि कही न कही इस इलाके में बिक रही अवेध शराब इसका कारण हो सकती है क्योंकि जिस स्थान पत्रकार मनोज पुरोहित का निवास स्थान है उसके दोनों तरफ अवेध रूप से शराब बिक्री जोरो पर हो रहा है, जहा देर रात तक शराबी जाम छलकाते है। इस बड़ी चोरी में यहां बैठने वाले शराबियों का हाथ भी हो सकता है! क्योकि देर रात तक नशेड़िये यहां बैठकर नशे में मदहोश होते है। नगर में हो रही अवेध शराब बिक्री को लेकर कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबरे प्रकाशित हुई लेकिन न तो पुलिस और न ही आबकारी विभाग के जिम्मदारों ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाया।  बताया जाता है कि पुलिस व आबकारी को नगर सहित आसपास इलाको में बिक रही अवैध शराब की पूरी जानकारी है किंतु आपसी सामंजस्य के चलते लगातार अवेध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई बार देखा गया है कि शराब माफिया खुले आम शराब दुकान से अपने दो पहिया वाहनों पर शराब की पेटियां लादकर अवेध रूप से ले जाते है, लेकिन फिर भी पुलिस और आबकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads