करवड़ में फिर चोरो ने मचाया शोर, एक सप्ताह में दूसरी वारदात देवनारायण मन्दिर के ताले चटकाए.... 15 दिन से पूरे क्षेत्र में चोरो का आतंक, आंकड़े बता रहे वारदातों की कहानी पुलिस के हाथ अब भी खाली.....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। मंगलवार रात्रि में क्षेत्र के ग्राम करवद में चोरों के द्वारा फिर से अपने कारगुजारी को अंजाम देते हुए भगवान देवनारायण मंदिर के ताले तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया ।मोहल्लेवासियों की सजगता के चलते चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही भाग गए ।लेकिन करबढ़ क्षेत्र में 1 हफ्ते के अंदर चोरों के द्वारा दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देने से पूरे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल है ।वहीं चोरों ने चोरी को अंजाम देने से पूर्व भगवान देवनारायण मंदिर के मंदिर के ताले को तोड़ा इसके पूर्व उनके द्वारा आसपास के रहवासियों के मकानों को बाहर से बंद भी कर दिया गया था। इस चोरी के बाद क्षेत्र की पुलिस के कामकाज पर सवालिया निशान 

खड़े हुए हैं।


*सवालिया निशान*

 ऐसा लगता है कि झाबुआ जिले में पुलिस ने पुलिस का खौफ चोरों और उच्च को तथा नकाब जन और रागिनी करने वाले लोगों में पुलिस का भाई समाप्त हो गया है वैसे तो पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में पूरे झाबुआ जिले में कानून व्यवस्था पर लगाम बनाए रखने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं पेटलावद क्षेत्र में भी एसडीओपी सोनू टावर और थाना प्रभारी संजय रावत के नेतृत्व में कई बड़े मामलों का पर्दाफाश करने में पुलिस के द्वारा सफलता हासिल की है लेकिन पिछले 15 दिनों में पेटलावद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों ने पुलिस के कामकाज पर सवालिया निशान खड़े कर दिए गए । जो कि इन आंकड़ों से स्प्षट दिखाई  दे रहा है।


*रूपगढ़ में हुई चोरी*

  पिछले 24 नवंबर को रूपगढ़ निवासी सूरज पिता कन्हैयालाल लोहार के श्मशान घाट के पास स्थित वेल्डिंग की दुकान में अज्ञात लोगों के द्वारा रात्रि में दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखे हुए सामान पर हाथ साफ कर दिया गया चोरी की सूचना  सूरज लोहार के द्वारा पुलिस थाने में दी गई है।


*गार्डन से बाइक चोरी*


वही 27 नवम्बर को पेटलावद निवासी ओमप्रकाष कृष्णकांत नागर नगर के निजी गार्डन में हो रहे कार्यक्रम में समिलित होने के लिये गए थे उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल एमपी -45-एमके 8669 को हैंडल लॉक तोड़कर चोर चुराकर ले जाने में सफल हुये।


*करवड़ में मंदिर ओर घरो को बनाया निशाना*


वही 25- 26 नवंबर ,गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात में चोरों ने करबढ़ के सदर बाजार व किसान मोहल्ला  में आतंक मचाया ।यहां चोरों ने मंदिर और सुने मकान के तोड़े ताले तोड़ते हुए जैन मंदिर स्थानक जैन उपाश्रय एवं किसान मंदिर के दरवाजे के  ताले तोड़े वही पंचायत और  क्लीनिक पर चैनल गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी का सामान बिखेर कर अपना करतब दिखाया।


*बामनिया में भी बड़ी चोरी को अंजाम*

यही नहीं चोरों के द्वारा 23 नवंबर को बांमनिया  क्षेत्र में भी बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए  के नारेला  रोड पर स्थित एमडीएच स्कूल के समीप एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया जिसमें चोरों के द्वारा मुकेश राणा के सूने घर में ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद नगदी और आभूषण की बड़ी चोरी करते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया। बामनिया में हुई चोरी के संबंध में पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज होने के बाद भी सामने आ रही है।


*सोने चांदी सहित लाखो की चोरी*


इसके अलावा पेटलावद के राम मोहल्ला स्थित एडवोकेट पत्रकार मनोज  पुरोहित के सूने मकान में भी 16-17  नवंबर की आधी रात्रि को चोरों के द्वारा मकान का सुने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और हाल में रखे हुए गोदरेज की अलमारी के साथ दूसरी मंजिल पर रखी हुई एक और गोदरेज अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए की नगदी चोरी करते हुए बड़े चोरी को अंजाम दिया गया है।


*अब तक हाथ खाली*


 जिस तरह से पेटलावद क्षेत्र  में पिछले 15 नवंबर से 30  नवंबर के बीच चोरों के द्वारा 7 से अधिक बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के साथ ही नगदी, सोना ,चांदी आभूषण  एवं मोटरसाइकिल सहित सूने मकानों को चोरो  के द्वारा टारगेट करते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है  इन सभी चोरियों में पुलिस के द्वारा आज दिन तक एक भी सफलता हासिल नहीं करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है वहीं पूरे मामले में एक बात उभरकर सामने आ रही है कि चोरों के द्वारा न सिर्फ सूने घरों को निशाना बनाया जा रहा है वरन चोरी करने का तरीका भी एक जैसा ही लग रहा हैओ



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads