सारंगी से धर्मेंद्र प्रजापत की रिपोर्ट
दो दिन पहले सारंगी के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर लगे विजय घंटा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया था जिसकी रिपोर्ट मंदिर के पुजारी व मंदिर समिति के द्वारा पुलिस चौकी सारंगी पर दी गई थी, सारंगी पुलिस के अनुसार पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और विशेष सुत्रों के सहयोग से चोरी करने वाले ओर चोरी के माल को खरीदने वाले को खोज निकाला । चोरी का माल खरीदने वाला पेटलावद निवासी मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद साबीर कलीगर है, और सारंगी में ही दुकान करता है, ओर घंटा चुराने वाला बदरी पिता राणजी निनामा निवासी छोटा बोलासा का बताया गया है, पुलिस ने चोरी की धाराओं 379 व 411 केस दर्ज कर लिया है पकड़ाये दोनों से व्यक्तियों से पुलिस की पूछताछ जारी है ताकि आसपास में हुई अन्य चोरी का भी सुराग प्राप्त हो सकें