जनजाति विकास मंच ने जनजाति गौरव दिवस को लेकर आयोजित की बैठक....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। स्थानीय गायत्री मंदिर पर जनजाति विकास मंच पेटलावद की खण्ड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें खण्ड के समस्त मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं प्रमुख तड़वी-पटेल भी उपस्थित हुए। जिसमें जनजाति विकास मंच जिला टोली सदस्य संजय भाबर उपस्थित हुए और उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हमें हमारे जनजाति समाज के महापुरुष एवं हमारे पूर्वज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मदिन को जनजाति गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाना है और वामपंथी लोगों को संदेश देना है कि हमारे पूर्वज ने राष्ट्र की प्रगति में और राष्ट्र को आजाद कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वर्तमान में जनजाति समुदाय के बीच समाज को तोड़ने वाली जो बाहरी शक्तियां काम कर रही हैं उन्हें भी मुंह तोड़ जवाब देना है।


 तत्पश्चात संजय मखोड़ खण्ड प्रमुख ने भी अपनी बात में बताया कि पेटलावद खंड के एक-एक गांव से सैकड़ों में संख्या निकलकर माता-बहने, बड़े-बुजुर्ग भी जनजाति गौरव दिवस को मनाएं और भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलने हेतु अग्रसर होएँ।


तत्पश्चात जिला संगठन मंत्री गौरसिंह कटारा ने भी अपनी बात रखी और कहा कि हमें हमारे ही देश के लोगों ने जनजाति गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे भारत में जनजाति समुदाय के लिए एक गौरव का दिन है। जनजाति गौरव दिवस इसलिए हमें धूमधाम से मनाना है। सभी से सुझाव मांगकर बैठक में श्री कटारा ने सभी मण्डल में कार्यकर्ता नियुक्त किये तथा जिम्मेदारियाँ दी गई।


इस दौरान बैठक में सुरसिंह मीणा, सलिया मैड़ा, पप्पू डामर, सोहन डामर, विक्रम गरवाल, मंगलसिंह मेडा, राजेश मैडा, नाथू मैडा,मगन कटारा, जवरसिंह मैड़ा, कोमलसिंह निनामा कमलेश गरवाल, कैलाश डामर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads