पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के वारदात से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है।
*बामनिया में हुई चोरी*
बीती बुधवार रात को पेटलावद रोड स्थित श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर बदमाशों ने धावा बोला। रात में हो रही बारिश का फायदा उठाते हुए पहले बदमाशों ने माताजी व भेरूजी के मंदिर के गेट पर लगे हुए ताले को तोड़ा फिर बढ़ी ही सफाई से दोनों मंदिरों के अंदर रखे दानपात्रों को समीप ही निर्माणाधीन भोजनशाला में ले जाकर तोड़कर दानराशि ले भागे।
*फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की पड़ताल की*
गुरूवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नरेश ननामा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मुआयना किया। बाद में झाबुआ की फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। मंदिर प्रंबधन की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457 व 380 के तहत अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
*पहले भी हो चुकी है कई वारदातें*
बामनियां में यह पहला मामला नहीं है कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इससे पहले भी बदमाशों ने पेटलावद रोड स्थित संस्कार ज्वेलर्स पर पीछे से घुसने का प्रयाद किया था, लेकिन आसपास के लोगों के जाग जाने के कारण बदमाश अपने मंसुबों पर कामयब नहीं हो पाए थे और भाग निकले थे। इससे पूर्व भी बदमाशों ने नारेला रोड व खवासा नाके पर सूने घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़कर घरों में रखी नगदी व कीमती सामान व चांदी की रकुमात पर हाथ साफ कर भागे।
*करवड़ में हफ्ते में दो बार घटना*
इसके ठीक 1 दिन पूर्व चोरों के द्वारा ग्राम करवट में स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर चोरों के द्वारा धावा बोलते हुए मंदिर के ताले चटका दिए थे और चोरी करने का प्रयास किया था इसके पूर्व भी लगभग 10 दिन पूर्व करवट में चोरों के द्वारा ताले तोड़कर चोरी की गई थी और इस तरह से कर्बला में और भावना में 1 हफ्ते के दौरान दो बार बड़ी वारदातों को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया
*चोरी की बड़ी वारदात में अब तक पुलिस के हाथ खाली*
वहीं अगर पेटलावद नगर की बात करें तो 16-17 नवंबर की रात्रि में पेटलावद के राम मोहल्ला स्थित एडवोकेट एवं पत्रकार मनोज पुरोहित के घर पर भी चोरो द्वारा सुने घर को निशाना बनाते हुए 2 अलमारियों को तोड़कर लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया था।घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी इतनी बड़ी वारदात करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, ओर पुलिस इस मामले में भी असफल होती दिख रही है।
*ओर भी हुई घटनाएं*
वही नगर में तीन से चार स्थानों पर रखी हुई दोपहिया गाड़ियों को चोर चुराकर ले गए जिनका सुराग अभी तक पुलिस नही लगा पायी है। वही रूपगढ़ में भी चोरों के द्वारा एक सुनी लोहार की दुकान पर ताला तोड़कर सामान चुरानेमें सफल रहे हैं।
*रस्म अदायगी करती पुलिस*
सभी मामलों की शिकायत ओर रिपोर्ट पेटलावद, बामनिया, करवड़ की पुलिस के पास दर्ज है , मात्र रिपोर्ट लिखने के अलावा और मामले की जांच कहकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने वाली पुलिस से आमजन को परिणामो की अपेक्षा है।
*जनता में भय का माहौल*
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और वारदातों से पूरे क्षेत्र की जनता में भय का माहौल है और लगातार चोरों उचकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
*एसपी गुप्ता से आमजन को आस*
पेटलावद क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एसपी आशुतोष गुप्ता से पेटलावद क्षेत्र में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है और और पेटलावद ,करवद ,बामणिया में हुई घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के बात लगातार आमजन में चर्चा का विषय है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता से जिला स्तर पर मोनिटरिंग करने की मांग भी उठ रही है। देखना यह है कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने वाले एसपी आशुतोष गुप्ता और पेटलावद थाना क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी पिछले 20 दिनों से चोरों के आतंक पर किस प्रकार से लगाम लगाते हैं लेकिन कुल मिलाकर चोरों के आतंक से क्षेत्र की जनता लगातार परेशान है और जनता में भय का माहौल है।