आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा 2.51 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई......



News@ हरिश राठौड़ 

          झाबुआ 10 दिसम्बर, 2024। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर श्री मुकेश नेमा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्रीमती बसंती भूरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 10 दिसम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त झाबुआ “अ” के ग्राम दूधी में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे रिहायशी मकान पर कोई उपस्थित नहीं मिला मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 65 पेटी माउन्ट बियर कैन एवं 06 पेटी लंदन प्राईड व्हिस्कि विदेशी मदिरा कुल 71 पेटी (कुल- 832 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर अज्ञात के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा  34(1)(क), 34(2)  के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी की गयी। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि 25,1760 रुपये है।  

          कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन मं, आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी द्वारा की गई। आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास वर्मा एवं आबकारी स्टॉप कान्तु डामोर, सोहन नायक, श्रीराम शर्मा, मदन राठौर, पवन गाड़रिया, विजय चौहान एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दिपक भूरिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads