देवी अहिल्याबाई त्रीशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन.... Painting competition organized to commemorate the centenary of Goddess Ahilyabai.



 पेटलावद। सामाजिक समरसता मातृशक्ति आयाम द्वारा देवी अहिल्याबाई त्रीशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक्सीलेंट छात्रावास गणपति चौक पेटलावद पर रखी गई जिसमें छात्रावास की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया चित्रकला मे प्रथम स्थान पर तनीषा गोवर्धन मेड़ा, द्वितीय राधा डूंगर सिंह मेड़ा एवं तृतीय प्रेरणा शांति भाबर रही  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुपमें श्यामो जी डामोर एवं कमल किशोर जी सोनी रहे 

 कार्यक्रम में सर्वप्रथम बहनों ने मां अहिल्या की आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की ततपस्यात कार्यक्रम में छात्रावास आयाम प्रमुख श्रीमती पूजा परमार ने अहिल्याबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे  क्षमता सोनी अलका सोनी भावना सोनी सपना सोनी नम्रता सोनी मोना सोनी दीप्ति परमार उषा पवार जिला प्रमुख मोना मेहता जिला सह प्रमुख देवबाला सोनी उपस्थित थे एवं अंत में देवबरा सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads