कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश पटेल पटेल के जन्मदिवस पर उमड़ा जन सैलाब।.... महेश पटेल ने मुख बधिर बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन बच्चो को कंबल वितरण किये ।..Crowd gathered on the birthday of veteran Congress leader Mahesh Patel Patel.... Mahesh Patel celebrated his birthday with deaf and dumb children and distributed blankets to the children. .

 


News@ मनीष अरोडा 

अलीराजपुर:- जोबट क्षेत्र की विधायक सेना पटेल के पति एवं जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के जन्म दिवस पर प्रात काल से ही बधाई देने वालों के कतार लगने लगी। पटेल दंपति मनकामेश्वरी माता मंदिर,एवं मलवाई माता पहुंच कर पूजा अर्चना कर सबसे पहले माताजी का आशीर्वाद लिया ।पटेल परिवार द्वारा ग्राम कुंड में मुख बधिर स्कूल के बच्चों को ठंड से बचने के लिए कंबलो का वितरण किया गया। उसके बाद पटेल परिवार के द्वारा पटेल पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर जन्म दिवस उत्सव बनाया गया । जिसमें सैकड़ो केक विभिन्न ग्रामीण से आए हुए कार्यकर्ताओं द्वारा कटवाये गए। ग्रामीण अंचलों से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता ,समाजसेवी ,सभी धर्म के लोग बधाई देने पहुंचे। बधाई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त, सह प्रभारी बिरला, मध्य प्रदेश पूर्व गृह मंत्री वाला बच्चन, जिला प्रभारी सिकरवार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण भाई राठवा, वहीं फोन के माध्यमों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,उमंग सिंघार ने फ़ोन  कर बधाई दी जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल ,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, सहित अलीराजपुर झाबुआ धार क्षेत्र से जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं महेश पटेल को बधाई दी। ढोल माँडल की थाप पर ग्रामीण अंचलों के कार्यकर्ताओं ने महेश पटेल को कंधे पर बैठ कर ढोल मॉडल की थाप पर नृत्य करवाया। क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता के साथ महेश पटेल ने स्नेह भोज भी किया। शहरी एवं कस्बे क्षेत्र के लोग देर शाम तक पटेल को बधाई देने के लिए पहुंचे एवं स्नेह भोज किया। साथ रात की भी तैय्यारी के लिए फिर से सारी टीम कार्य में जुट गई !! महेश पटेल  एवं विधायक सेना महेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads