थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार थांदला के सदस्य और धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले आशुतोष राठौड़ व उनके साथी मित्र व श्याम प्रेमी ऋतुल प्रजापत थांदला से खाटूश्याम जी तक की पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए , थांदला से लगभग 650 किमी दूर खाटूश्याम जी तक की पदयात्रा 25 से 30 दिन में पूर्ण होगी , थांदला नगर से पहले भी कई भक्त पदयात्रा कर चुके हैं और वे बताते हैं कि इस प्रकार की उनकी कोई मन्नत नहीं हैं परंतु ये उनका बाबा के प्रति एक अटूट विश्वास हैं , थांदला से कई भक्त प्रत्येक माह की एकादशी को खाटूश्याम जी जाते हैं जो कि आज भी निरन्तर जारी हैं

