पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ धर्मसंघ के 11 वे अनुशास्ता महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री वर्धमानकुमारजी आदि ठाणा -2 के सान्निध्य में विमलादेवी सुराणा (हैदराबाद -सूरत ) का तेरापंथी सभा की ओर से मोमेंटो भेंटकर सम्मान तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद भंडारी ,कैलाशजी मूणत ,अभय पीपाड़ा ,तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष रूपम पटवा ने किया।इस अवसर पर तेरापन्थ महिला मण्डल अध्यक्ष हेमलता कोठारी ने तपस्या की अनुमोदना में विचार रखे।
महिला मंडल की ओर से महिला मण्डल अध्यक्ष मनीषा पटवा ,मंत्री हेमलता कोठारी ,मीना मेहता ,पूर्णिमा वोरा ने मिलकर तपस्वी को सम्मानित किया
उल्लेखनीय है कि विमलादेवी के वर्तमान में 16 वे वर्षीतप की तपस्या में संलग्न है।कार्यक्रम संचालन तेरापंथी सभा मंत्री लोकेश भंडारी ने किया।गौरतलब है कि विमलादेवी मुनिश्री वर्धमानकुमारजी के संसारपक्षीय नानीजी है।
