पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। रतलाम के व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 जुलाई को फरियादी राजेश अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से बामनिया से रतलाम जा रहा था जैसे ही वे चापाल्दा घाटी के थोड़ा आगे पहुंचे तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार के चालक ने अपनी कार को फरियादी की गाड़ी के आगे अढा दिया । स्विफ्ट कार मारपीट कर फरियादी के गले में टंगे बैग को छीन लिया, उसके बाद वह दोनों अज्ञात बदमाश स्विफ्ट कार मैं बैठ कर रफू चक्कर हो गये । बैग के अंदर करीब ढाई लाख रुपए व कागजात थे जिस पर थाना पेटलावद मैं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के तुरंत बाद ही थाना क्षेत्र मैं नाकाबंदी व पुलिस चेकिंग करते मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी एक सफेद रंग स्विफ्ट कार के बदमाशों का पीछा कर कार चालक को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा एवं एक बदमाश कार से उतर कर भाग गया पकड़े गए आरोपी से नाम पता पूछते उसने अपना नाम लक्ष्मण पिता बाबू भूरिया निवासी ढाढनिया थाना मेघनगर का होना बताया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद, थाना प्रभारी पेटलावद को पुलिस टीम गठन कर उक्त फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम बनाई गई थी जो चौकी प्रभारी नौगांव, शैलेन्द्र शुक्ला तथा पेटलावद पुलिस टीम द्वारा सजेलिया फाटे पर दबीश देकर आरोपी दिनेश पिता नवला उर्फ कालिया खपेड निवासी उदयगढ़ थाना थान्दला को पकड़ा। अपराध धारा सदर में गिरफ्तार की कारवाही कर अपराध में गया मश्रुक के जप्ती की कार्रवाई की गई जिसे माननीय न्यायालय पेश कर अन्य अपराधों में पतारीस हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।
