थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
कोरोना काल की परिस्थिति में लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो गए हैं और ऊपर से बारिश भी लगी हुई है और तो और गरीबों को खाने पीने का सामान तक लाने में बड़ी दिक्कत आ रही है इसी को देखते हुए थांदला में सद्दाम शाह ने गरीबों के लिए किराने का सामान छोटी किस्तों में देने को कहा जिसका कोई ब्याज नहीं रहेगा 1500 की खरीदी पर मात्र 50 रुपए प्रति दिन रहेगा एवं 300 रुपए एडवांस रहेंगे 3000 की खरीदी पर 100 रुपए प्रतिदिन रहेगा 500 रुपए एडवांस रहेगा जिसे 100 रुपए रोज के हिसाब से 25 दिन तक चुकाना होगा पता गांधी चौक जामा मस्जिद के पास सद्दाम शाह मोबाइल नंबर 7987675193
