पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। कोरोना की लड़ाई अभी जारी है और इस कोरोनावायरस से निपटने के लिए हमें मास्क पहनना है ,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है और साथ ही साथ कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवानी है उक्त बात पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के द्वारा रविवार दोपहर 4:00 बजे स्थानीय जनपद पंचायत हाल में तहसील स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही
25 और 26 अगस्त को महाअभियान...
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा कोरोनावायरस की लड़ाई के लिए पूरे प्रदेश में विशेष तौर पर दो दिवसीयवैक्सीन महा अभियान चलाया जा रहा है जो कि आगामी25 और 26 अगस्त को चलाया जा रहा है
आवश्यक रूप से लगवाए टीका....
इस अभियान के तहत क्षेत्र के सभी लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बूथों पर लाकर आमजन को टीका लगवाना है।
प्रचुर मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध.....
टीके की के प्रथम और द्वितीय डोस के लिए अस्पताल की ओर से आवश्यक वैक्सीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है यदि आवश्यकता पड़ी तो शासन के द्वारा और केंद्र बनाए जाएंगे साथी जितनी रक्षण की जरूरत पड़ेगी शासन के द्वारा तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि महा वैक्सीन महा अभियान 2.0 की शुरुआत हो रही है और इसी क्रम में वैक्सीन लगाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर व्यक्ति लगवानी है साथ ही जिन लोगों के द्वारा अपने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है वह भी समय पूरा होने पर दूसरा डोज जरूर लगवाएं
सफलता के लिए बधाई दी....
बैठक में आपधा प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा अपने अपने विचार रखें साथ ही प्रथम चरण में पेटलावद क्षेत्र में हुए वैक्सीन अभियान के सफलता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र की जनता और सभी फील्ड के कर्मचारियों और जन अभियान परिषद ,सहित विभिन्न संस्थाओं वह मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर में दूसरे डोज के लिए अलग कमरा.....
उल्लेखनीय है कि पेटलावद क्षेत्र में अब 469 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना बाकी है जिसके लिए नगर वासियों की मांग के अनुरूप स्थानीय उत्कर्ष विद्यालय में वैक्शन सेंटर पर अलग कमरे में टीका लगाने की व्यवस्था की मांग को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तत्काल स्वीकार कर लिया है।
77 ग्राम पंचायतों में 52 केंद्रों पर वैक्सीनेशन लगाने का क्रम निरंतर जारी है ।
यह रहे उपस्थित....
इस बैठक में तहसीलदार जितेन अलावा, नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अनिल मुथा, जनपद अध्यक्ष मथुरी निनामा के पति मूलचंद निनामा,नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, बीएमओ डॉ एमएस चोपड़ा, सीएमओ मनोज शर्मा , परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया ,जनपद पंचायत के ज्ञानसिंह चौहान , बीआरसी सियाराम रायपुरिया, मंडल अध्यक्ष संदीप मंडोत,सुखराम मोरी, शांतिलाल मुनिया के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी,विधायक प्रतिनिधि मन्नालाल हामड, सारंगी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अग्नि नारायण सिंह सहित मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
