संघर्ष समिति की हड़ताल के विरोध में तहसील सराफा एसोसिएशन.....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद।  आगामी 23 अगस्त सोमवार को   सराफा व्यापार  समिति के द्वरा हड़ताल की सूचनाएं आरही थी, जिसके सम्बन्ध में  तहसील सराफा एसोसिएशन, पेटलावद के द्वारा एक सूचना जारी करते हुए इस हड़ताल का विरोध जताते हुये सोमवार को होने वाली हड़ताल से किनारा कर लिया है ।इसके सम्बन्ध में प्रदेश संघ  से चेट के माध्यम से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है।

  

अध्य्क्ष ने जारी किया बयान.....

 इस सम्बंध में तहसील सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि सराफा एसोशिएशन  के समस्त व्यापारी सदस्य कतिपय सराफा व्यापारी द्वारा संघर्ष समिति का गठन करते हुए कल दिनांक 23/08/2021 को भारत सरकार के हालमार्क और HUID के नियमों विरोध में हड़ताल का आह्वान कर रहे हैं, जिसमें पेटलावद सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के हड़ताल के पक्ष में नहीं है।


 ये कहा सचिव ने....

एसोसिएशन के सचिव डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि

भारत सरकार द्वारा आभुषणों की  शुद्धता व प्रमाणिकता के संदर्भ में बनाये गये नियमों का स्वागत करते हैं, स्वीकार करते है , कई दशकों पुरानी हमारी  पेढ़ीयां प्रमाणिकरण की पर्याय रही है,

भारत सरकार द्वारा ज्वैलरी व्यवसाय व व्यवसाय के मानक स्तर के निर्धारण की अनिवार्यता का विरोध कर रहे स्वयं भू संघर्ष समिति का पेटलावद सराफा ऐसों. समर्थन नही करता है और ना ही कोई हड़ताल या विरोध प्रदर्शन के पक्ष में हैं।


प्रवक्ता ने रखे विचार....


एसोसिएशन के प्रवक्ता जितेन्द्र कटकानी ने बताया कि

 पेटलावद तहसील सराफ एसोशिएशन, मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन और ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, से सम्बंधित संस्था है, और भारत सरकार के हालमार्क औरHUID के नियमों में संशोधन व सरलीकरण की मांग करते हैं, मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के सचिव श्री संतोष सराफ हमारे प्रतिनिधि के रूप में सरकार से संवाद बनाये हुऐ हैं। दिनांक 23 अगस्त की हड़ताल का हम खुल कर विरोध करते हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads