समाज सेवा और सहयोग के भाव के साथ लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर का गठन.... क्लब के प्रथम शपथविधि समारोह की तैयारियां अतिम चरण में....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


 पेटलावद। समाज के सबसे कमजोर और वंचित तबके के पक्ष में सकारात्मक हस्तक्षेप करने के उद्‌देश्य से पेटलावद नगर में लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर का गठन किया गया है । लायंस इन्टरनेशनल से संबंद्ध यह संस्था अपने शुरूआती चरण में समाज के उस हिस्से तक रोशनी पहँचाने का काम करेगी जो तरक्की के दौड में पिछड गये हैं तथा जिन्हें तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता हैं । संस्था के गठन के लिए आयोजित बैठक में  पदाधिकारियों की सर्वानुमति से मनोनयन के साथ ही कई नितिगत निर्णय लिए गये जिनके अनुसार क्लब पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा वृद्‌धजन सुरक्षा हेतु कई अभिनव प्रकल्पों का क्रियान्वयन करेंगा ।

 बैठक में सांगठनिक मुद्‌दों पर चर्चा के अतिरिक्त क्लब की आगामी कार्ययोजनाओं पर विमर्श किया ‍। 


*शर्मा अध्यक्ष, पुरोहित सचिव मनोनित*

उपस्थित सदस्यों ने  क्लब के सुचारू संचालन के लिए एक मत से वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष पद हेतु अनिल शर्मा का मनोनयन किया तत्‌पश्चात्‌ श्री शर्मा ने‍ अपने सहयोग हेतु एडवोकेट रविराज पुरोहित को क्लब के सचिव पद की जिम्म्दारी सौपी,  इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद नरेन्द्र चतुर्वेदी एवं उपाध्यक्ष पद हेतु गौतम गेहलोत का चयन किया । क्लब के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को उनकी अभिरूचि व क्षमताओं  के अनुसार विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां सौंप कर सुचारू संचालन की अभिनव व्यवस्था की है । क्लब बहुत जल्द  मनोनित पदाधिकारियों हेतु भव्य शपथविधि समारोह का आयोजन करेगा, जिसमें  संस्था के विकास प्रकल्पों तथा  चेतना मुलक अभियान को लांच करेगी ।  



*सेवा ही उद्देश्य*

क्लब  के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि हम उन सेवाओं को निरंतर करने में अपने श्रम व साधनों का उपयोग करेंगे जो हम जैसी संस्थाओं  के विजन में नहीं थी । हम संस्था में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करेंगे जो अध्यक्षवाद से उपर उठकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करेंगे ।

 क्लब  के सचिव रविराज पुरोहित ने बताया कि क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को चलाने के लिए संकल्पबद्ध है ।

क्लब के सदस्यताविस्तार चेयरपर्सन सुरेश प्रजापति ने संवाददाता बताया कि संस्था के गठन में महिलाओं को पर्याप्त स्थान देकर स्त्री सशक्तिकरण को बल दिया गया । उन्होने बताया कि आगामी दिनों में समाज के विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को संस्था से जोडा जायेगा ताकि सर्वहारा वर्ग के उन्नयन के संकल्प को ओर अधिक गति से पूरा किया जा सके ।

नये क्लब के गठन पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रश्मि गुप्ता, पूर्व गर्वनर अजय सेंगर, डिस्ट्रिक सेक्रेटरी प्रदीप काबरा के अलावा क्षेत्र  के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों को बधाई दी ।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads