पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
झाबुआ, 24 अगस्त 2021 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा झाबुआ जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर नव नर्मित वॉच टावर का अवलोकन किया। यहां पर हैवी लाईट चारो तरफ लगाने के निर्देश दिये। आगंतुकों के लिये बैठक व्यवस्था एवं शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। श्री मिश्रा ने यहां पर जेल के मुलाकात कक्ष, जेलर कक्ष, कन्ट्रोल रूम, शस्त्रागार, अस्पताल कक्ष एवं पाकशाला का अवलोकन किया एवं जेल की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। यहां केदियो के लिये किये जा रहे प्रयासों को देखा एवं केदियो के लिये यहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, जिला जेलर श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा, सुबेदार सुश्री कोमल मीणा आर आई झाबुआ, पीआईयू श्री बी.पी.साल्वे एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

