वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लगवाए जाने के लिए एसडीएम गेमावत के नेतृत्व में जूटा पूरा अमला.... पटवारियों की हड़ताल से प्रभावित हो सकता है वैक्सीनेशन प्रोग्राम..... पटवारियों की मांग मुख्यमंत्री सुने उनकी बात पिछली बार पटवारियों ने वैक्सीनेशन अभियान निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका.....





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद । कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ मैदान में उतरा हुआ है इसी क्रम में आगामी 25 और 26 अगस्त को महा अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत जिन लोगों ने कोरोनावायरस का डोज नहीं लगाया है उन्हें वैक्सीन  लगाने के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगवाए जाने का प्रयास शासन प्रशासन की ओर से किया जा रहा है ।



प्रशासनिक अमला जुटा है मैदान में.....

क्षेत्र की बात करें तो वैसे तो पेटलावद ब्लॉक झाबुआ जिले में कोरोना वैक्सीन  लगाने आंकड़ों के अनुसार पहले से ही अच्छी स्थिति में है लेकिन फिर भी कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसडीएम शिशिर गेमावत कि और से यह   प्रयास है कि इस बार पेटलावद में शेष बचे हुए लोग भी इस अभियान के तहत टीकाकरण लगवा कर पेटलावद क्षेत्र को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने वाले क्षेत्र के रूप में निर्मित किया जाए । इसी के चलते कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम गेमावत के  द्वारा लगातार विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बैठक एवं मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकी महाअभियान मैं अधिक से अधिक जनता टीकाकरण करवा सकें।


पिछली बार रहा है अच्छा रिजल्ट....

क्षेत्र में जहां पिछले तीन-चार दिनों से प्रशासनिक अमला तहसीलदार जगदीश वर्मा एवं प्रशासनिक टीम अपने स्तर से कार्य करते हुए अलग-अलग योजनाओं और विभाग के माध्यम से गांव में प्रचार प्रसार करवा रही हैं वहीं राजस्व विभाग की सबसे बड़ी टीम और रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी जो कि प्रशासनिक राजस्व कामकाज को बखूबी निभाने के साथ ही साथ पिछली बार ग्राम पंचायत के सचिव, और पटवारियों ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,  स्वास्थ्य विभाग, की पूरी टीम के द्वारा लगातार मेहनत करने से पेटलावद क्षेत्र में वैक्सीनेशन काफी अच्छा हुआ था लेकिन इस बार पटवारियों की हड़ताल होने के चलते इस वैक्सीनेशन महा अभियान प्रभावी तौर पर प्रभावित होने के आसार दिखाई दे रहे हैं ।



हड़ताल पर बैठे हैं पटवारी....

उल्लेखनीय है कि पेटलावद में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर पिछले 10 अगस्त से  तहसील पटवारी संघ के बैनर तले क्षेत्र के सभी पटवारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं पटवारियों की हड़ताल पर बैठने से जहां राजस्व विभाग के सारे कामकाज प्रभावित हो रहे हैं वही ऐसी स्थिति में जबकि शासन के द्वारा आगामी 25 और 26 अगस्त को कोरोना का टीका  लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इस परिस्थिति में यदि पटवारी लोग हड़ताल पर रहते हैं तो इसका खासा प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। पेटलावद में पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी होने के कारण आमजन को भी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


सुने मुख्यमंत्री  पटवारियों की बात....

 इस संबंध में पेटलावद पतपटवारी संघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे पटवारीयो  के द्वारा चर्चा के दौरान बताया कि हमारे द्वारा लगातार शासन प्रशासन के सभी आदेशों का समय समय पर पालन किया जाता है और प्रशासनिक कार्यों को मैदानी रूप में मूर्त रूप दिया जाता है ऐसी स्थिति में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे पूरे मध्यप्रदेश के पटवारियों की बात सीएम शिवराज सिंह को सुनना चाहिए और पटवारियों की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads