कलेक्टर मिश्रा और एसडीएम गेमावत के लगातार प्रयास जारी.... ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी कर्मचारी ले रहे खाटला बैठक कर रहे ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित.....

 




पेटलावद से मनोज पुरोहित /हरिश राठौड़ की रिपोर्ट



पेटलावद। कोरोनावायरस को भगाने के लिए प्रशासन के द्वारा आगामी 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें टीका लगवाने के साथ ही साथ जिन लोगों ने प्रथम चरण में प्रथम डोज लगा लगा ली है और दूसरी  डोज लगाना बाकी है उन लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य और शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के उद्देश्य से प्रशासन के द्वारा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं  एसडीएम शिशिर गेमावत  द्वारा लगातार प्रयास लैट्रिन करते हुए अपने पूरे प्रशासनिक अमले को मैदान में लगा रखारहे हैं। 


*तहसीलदारजितेन वर्मा ने ली बैठक*

और इसी क्रम में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों अधिकारियों और और कर्मचारियों के द्वारा वेक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों  में ग्रामीण लोगों को प्रेरित करने के लिए बैठकर कर रहे हैं।  एसडीएम शिशिर गेमावतके निर्देश पर पेटलावद के तहसीलदार जितेंद्र वर्मा सोमवार एवं मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम कोदली उन्नई आदि क्षेत्रों में पहुंचे और वहां पर खाटला बैठक करते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी वहीं ।


*बीएमओ  पहूंचे भुरीघाटी*

बीएमओ डॉ एम एल चोपड़ाके द्वारा झकनावदा क्षेत्र  के ग्राम भूरीघाटी में जाकर बैठक करते हुए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया ।


*पशुचिकित्सा विभाग ने सोयला में की बैठक*

वहीं पशु चिकित्सा विभाग के जीवन भट्ट के द्वारा ग्राम सोयला में ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads