पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। मंगलवार को खाटू श्याम से भक्तजन बाबा श्याम की शीश स्वरूप मूर्ति लेकर पेटलावद आये। पेटलावद क्षेत्र से लगभग 45 सदस्यों का एक दल खाटू श्याम में दर्शन करने के लिए गया हुआ था जिनका मंगलवार को नगर आगमन हुआ। दल जैसे ही बाबा को लेकर पेटलावद पहुँचा तो बाबा के दर्शन के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के कानवन रोड़ से बाबा का जुलूस प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। ढोल नगाड़ों की धुन पर भक्तों ने झूमकर बाबा की अगवानी की। इसके पूर्व प्रथम बार नगर में प्रवेश करने पर नगर वासियों के द्वारा धूमधाम से बाबा के आगमन की तैयारी की गयी थी। आगामी 26 सितंबर को श्याम प्रेमियों द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल के सुरीली और मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे।
