सरकारी जमीनों के कब्जेदारों पर प्रशासन की सख्ती.... राजस्व विभाग के गठित दल ने करडावद की बेशकीमती जमीन से हटाया अतिक्रमण..... कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसडीएम गेमावत कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कम्प.....

 




पेटलावद से मनोज पुरोहित/ हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद । 2 दिन पूर्व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों और भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को निर्देशित किया था।



कलेक्टर एसडीएम लगातार कर रहे कार्यवाही....


 जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में पेटलावद अनुभाग के एसडीएम शिशिर गेमावत लगातार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और लगातार  सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जा रही है।


नेश्नल हाइवे की जमीन पर लगाये थे खम्भे.....


 2 दिन पूर्व नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास  कि सरकारी जमीन पर कुछ भू माफियाओं के द्वारा जबरन अतिक्रमण करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके संबंध में एसडीएम गेमावत के द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए सरकारी जमीन का सीमांकन करवाने के उपरांत ग्राम पंचायत के माध्यम से सरकारी जमीन पर खंबे गढ़वा कर जमीन को अपने अधिकृत करते हुए अधिग्रहण कर लिया है।



की फिर की बडी कार्यवाही....


 वही क्षेत्र में ही करडावद- पेटलावद मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप से कुछ दूर स्थित एक अन्य सरकारी जमीन पर भी कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए झोपड़े आदि बनाने का प्रयास किया गया था इसकी शिकायतें भी लगातार स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी जिस के संबंध में पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के नेतृत्व में तहसीलदार जगदीश वर्मा के द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण से सरकारी जमीन को मुक्त किया है । 


इन लोगो का हटाया कब्जा....


पेटलावद के तहसीलदार जगदीश वर्मा के द्वारा  राजस्व विभाग के 9 सदस्य का एक दल गठित करते हुए ग्राम करडावद के शासकीय सर्वे नंबर 2985 रकबा 0.12 हेक्टर  शाश्कीय नाक़ाबिल काश्त मद की भूमि पर अतिक्रामक कांताबाई पति मानसिंह कटारा , शांति पति कैलाश, मानसिंह पिता प्रभु, छनगा पति जवरसिंह , नारायण पिता गुलाबसिंह, मूलचंद पिता नानुराम के द्वारा किए गए अवैध एवं  अतिक्रमण को हटाने के लिए दल गठित करते हुए कब्जे हटाए जाने का आदेश उनको सुनवाई का अवसर देते हुए  जारी किया था।


हटाया अतिक्रमण....


 बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा मौके पर जाकर पूरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाते हुए सरकारी जमीन को पुनः अपने अधिग्रहण लेते हुए मोके पर कब्जा पंचनामा भी बना लिया गया है। 


राजस्व की टीम में ये थे शामिल....

इस तरह से पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के नेतृत्व में तहसीलदार जगदीश वर्मा और गठित दल जिसमें कि आरआई रविंद्रसिंह नरगेस, श्यामपाल सिंह चंद्रावत हल्का पटवारी, दुलेसिंह सिंगाड़ हल्का पटवारी पेटलावद, मनोहर डॉगी हल्का पटवारी अनन्तखेड़ी, रामलाल भाभर  पटवारी, चौकीदार चांद खा, पुनिया ओर  की उपस्थिति में गठित दल के द्वारा पूरे सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है  । जिससे भूमाफियाओ में हड़कम्प मच गया है।


लगातार हो कार्यवाही.....


इस तरह की कार्रवाई लगातार होने की मांग आमजन के द्वारा की जा रही है ताकि भू माफियाओं के हौसले पस्त हो और सरकारी जमीनों पर लोगों की जो निगाहें लगी हुई है उसे सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जे से मुक्त हो सके।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads