राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग ,व अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश ने पोस्टमार्टम रूम हेतु दिया ज्ञापन....




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटिदार, अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश के संचालक राजू धानक जिलाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष गोपाल चोयल, कालू भाई ठंडाई वालें,  आदि ने झाबुआ जिला मुख्यालय पहुँचकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जे पी एस ठाकुर से जिलें में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पेटलावद व थांदला के सिविल अस्पताल में स्टॉफ की कमी है जिसे दुरुस्त किया जाना बहुत आवश्यक है। थांदला में तो शिशु रोग विशेषज्ञ के चले जाने से हालात बहुत खराब हो गये है ऐसे में जिला मुख्यालय पर 4 शिशुरोग विशेषज्ञ में से एक को थांदला किया जाये वही नगर के आसपास बड़े घाट होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिसके चलते एक सर्जन व हड्डिरोग विशेषज्ञ की भी आवश्यकता है जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुए ठाकुर ने सप्ताह में 3 दिन एक आर्थो सर्जन को थांदला भेजने की बात कही। संस्था पदाधिकारियों ने ज़िलें में थांदला, मेघनगर, पेटलावद जैसी तहसील स्तरीय अनेक बड़े स्थानों पर बने जीर्ण शीर्ण पोस्टमार्टम रूम के दुरस्त करने की मांग की वही रायपुरिया जैसी पंचायत स्तर पर अति आवश्यक स्थानों पर पोस्टमार्टम रूम के बनाने की मांग रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा के दौरान संगठन ने बताया कि संस्था प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमठ, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन व कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के मार्ग दर्शन में पूरे मध्यप्रदेश में समाजसेवा के साथ प्रशासन के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। सुमित्रा मेड़ा, गोपाल विश्वकर्मा, राजू मेड़ा, झाबुआ जिलाध्यक्ष रेखा भूरिया, गायत्री सेन, आदि भी अंचल में वैक्सीनेशन अभियान पर कार्य कर रही है। सीएमएचओ डॉ ठाकुर ने संस्था के प्रयासों की सरहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया वही संगठन की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा सहयोगी स्टाफ व संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads