थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला। खजूरी ग्राम स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर अंचल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुप्रतीक्षित वाल बाउंड्री की मांग को ग्राम पंचायत खजूरी ने स्वीकृत करते हुए आज विद्यालयीन बच्चों के प्रवेशोत्सव अवसर पर उसका भूमि पूजन सरपंच श्रीमती लीला डामोर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर, वरिष्ठ समाजसेवी पवन नाहर, उपसरपंच रूसमाल मेड़ा (भगत), विजय भाबर, प्रकाश खराड़ी, सोहन भूरिया ने किया। जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने बताया कि स्कूल के बाहरी तरफ बायपास रोड़ है जिससे गुजरात व राजस्थान दोनों राज्यों की सीमा में प्रवेश पाने वाले वाहन तेज गति से निकलते है, बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए इसलिए इसे हम प्राथमिकता से पूर्ण करने का लक्ष्य लिया है। वही इस विद्यालय के समतलीकरण की मांग भी है जिसे भी आगामी समय में बच्चों के लिए आउटडोर खेल का मैदान बने इसके प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक, वरिष्ठ पत्रकार राजेश डामोर, मनीष वाघेला, अविनाश गिरी, शाहिद खान, पंचायत मंत्री संतोष माली, उपयंत्री मुकेश डामोर, सुभाष डामर, देवेंद्र राठौर, रवि श्रीवास्तव, बसंती भूरिया, सुनीता डोडियार, कड़वा भाबर, शनि चुदड़िया, भुरजी बारिया, कमलेश बारिया, रवि मईडा, अनिल देवदा, भीमा डामोर, कनु डामोर, कन्हैया, कमलेश वसावा, अनिल देवदा, कमला निनामा आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
