पेटलावद से अनिल मुथा की रिपोर्ट
पेटलावद (अनिल मुथा) /पुराना बस स्टैंड पेटलावद स्पीड वर्षों पुरानी जर्जर हो चुकी दुकानों को गिरा कर नई दुकाने बनाने के अनुविभागीय अधिकारी के आदेश का खुल्लम खुल्ला मजाक नगर परिषद में बना दिया है नई दुकानें मनमाने तरीके से बना कर उसमें अपने भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने हित साथ में के जुगाड़ में नगर पंचायत अध्यक्ष पर्यावरण पर छुरी चला रहे हैं दुकानों के सामने स्थित विशालकाय हरे भरे पेड़ को भी निर्मलता से काट दिया गया जबकि यह कोई सामान्य बुद्धि वाला व्यक्ति भी समझ सकता है की पर्यावरण के नाजुक मसले को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने कम से कम पेड़ काटने का आदेश तो नगर पंचायत परिषद को नहीं ही दिया होगा अब सवाल यह है कि विकास के दिखावे और उसकी आड़ में अपनी जेब भरने की लालसा में परिषद के जिम्मेदार पर्यावरण को यदि भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं तो प्रशासन इनके विरुद्ध क्या कार्रवाई करेगा उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत परिषद ने इससे पूर्व भी नगर में कई हरे भरे पेड़ कटवाए हैं जबकि मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण अभियान छेड़ चुके हैं लेकिन झूठे विकास की प्यासी नगर परिषद मुख्यमंत्री के अभियान को पलीता लगा रहे हैं
