पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
जैन समाज के महापर्व पर्युषण के दौरान कत्लखानो पर रोक लगाने के लिए सकल जैन समाज की और से वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मूथा ने एक ज्ञापन एसडीएम शिशिर गेमावत एवं पुलिस प्रशासन को सौपा। जिसमे यह मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट अनुसार एक दूसरे की भावना का संम्मान करते हुए 9 दिनों तक पर्युषण पर्व के दौरान कत्लखाने बंद रखे जावे। श्री मुथा ने अधिकारियों से मिलकर आग्रह किया है कि समाजजनों की भावना का सम्मान करते हुए कत्लखानो पर रोक लगाई जाए।
