नदी में पानी के तेज बहाव के बीच ड्राइवर ने उतारी बस; बीच पुलिया में लटक गई, चीख-पुकार मचने पर गांव वालों ने बचाया

 


समाचार 20 न्यूज


रतलाम में शुक्रवार को कुडैल नदी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस पुलिया पार करते समय रपट पर लटक गई। बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। दरअसल देर रात हुई बारिश के बाद कुडैल नदी पर बनी रपट पर पानी बह रहा था।


भाटपचलाना से रतलाम आ रही शकील बस के ड्राइवर ने पानी के बहाव के बीच रपट पार करने की कोशिश की, लेकिन बस का एक पहिया रपट के नीचे चला गया। बस पानी के बहाव के बीच फंस गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस में बैठे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। रात की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।


रपट पर बस फंसने की घटना रतलाम के शिवपुर गांव की है । यहां दोपहर कुडैल नदी की रपट पर बस पलटने से बच गई। भाटपचलाना से रतलाम आ रही शकील बस के ड्राइवर ने रपट के ऊपर पानी होने के बावजूद बस को निकालने की कोशिश की। इसमें बस का एक पहिया रपट के नीचे चला गया जिससे बस पानी के बहाव के बीच में फंस गई। कुछ समय के लिए बस में मौजूद यात्रियों जान पर बन आई, लेकिन ग्रामीणों ने यात्रियों की बस से बाहर निकालने में मदद की। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

बरहाल गनीमत रही की ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यदि पानी के बहाव के बीच फंसी बस पलटी खा जाती तो बड़ा बस हादसा भी हो सकता था। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads