सर्वोदय महिला संघ थांदला में सिलाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ..... 35 महिलाओं की बेच से पारम्भ किया गया प्रशिक्षण केंद्र.....





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला सर्वोदय महिला संघ संकुल स्तरीय संगठन थांदला मध्य प्रदेश डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन थांदला 

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा  पहली बार सर्वोदय महिला संकुल  में सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ के अवसर पर  संकाय सदस्य डीएस  यादव ऑफिस असिस्टेंट विजय बहुगुणा राघवेंद्र सिंह आरसेटी प्रभारी झाबुआ  ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाफ एवं सीएलएफ पदाधिकारी                      अध्यक्ष  श्रीमती बाबूडी  पलासिया सचिव श्रीमती शांति देवदा कोषाध्यक्ष श्रीमती कांतु अड  ( TRIF ) प्रभारी अजय जी  गहलोत  समर्थन से मुकेश मेडा मिशन अंत्योदय प्रोग्राम के तहत युवा कंपास के तत्वाधान में प्रथम सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का कार्य शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित युवा कंपास से हब मैनेजर जीतमल जी कटारा संकुल समन्वयक       शांतिलाल मेडा NRLM ब्लॉक समन्वयक रमेश चंद्र मेवाड़ा CLF प्रभारी आंनद गोरे स्टॉप अमित वसुनिया सुनील पलासिया करण भुरा , भंवर सिंह चरपोटा शीला जी  बारिया इंदु जी झनिया मुकेश बामनिया एवं अन्य स्टॉप की उपस्थिति में सिलाई प्रशिक्षण का खेल गतिविधि से शुभारंभ किया गया। जिसमें 35 महिलाओं की बेच से प्रारंभ किया गया  सिलाई प्रशिक्षण के अलावा अन्य प्रशिक्षण भी जल्द से जल्द बेच बनाकर संचालन किया जाएगा जिसमें हमारे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा अवसर प्राप्त कर अपना रोजगार के लिए आगे बढ़ सकते हैं यह मिशन अंत्योदय प्रोग्राम के तहत युवा हब की एक नई पहल ग्रामीण समुदाय के लिए किया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads