सारंगी से धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
आज दिनांक 21 10 2021 गुरुवार को पेटलावद एस डी एम श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर नवीन टप्पा तहसील कार्यालय पर आज नवागत नायब तहसीलदार परवीन अंसारी ने शुभारंभ किया। सबसे पहले टप्पा तहसील अंतर्गत आने वाले सभी हल्का पटवारियों की बैठक ली और सभी का परिचय लिया। किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो निसंकोच बताएं और सभी को अपने ड्यूटी समय पर अपना हल्का क्षेत्र में सक्रियता के साथ समय पर कार्य निपटाने की बात कही। एवं सभी हल्का पटवारी को गुरुवार को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए बताया ताकि गुरुवार को आसपास से आने वाले ग्रामीणों को कार्य में सहूलियत हो और सारंगी टप्पा तहसील कार्यालय पर लोक सेवा गारंटी भी शुरू करने की बात कही । टप्पा तहसील कार्यालय शुरू होने से सारे क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को अब पेटलावद तक तहसील के कार्य एवं तारीख पेशी एवं लोक गारंटी सेवा के कार्य हेतु जाना नहीं पड़ेगा अब यह सभी कार्य सारंगी में ही हो जाएंगे टप्पा तहसील कार्यालय शुभारंभ अवसर पर आर आई गणावा आर आई निहरता एवं सारंगी क्षेत्र के सभी हल्का पटवारी एवं चौकीदार उपस्थित रहे। टप्पा तहसील कार्यालय शुरू होने से नगर व आसपास की आम जनता ने हर्ष व्यक्त किया।