समाचार 20 न्यूज हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
जावरा-नामली थाना क्षेत्र के भदवासा फंटे के पास एक नवजात बच्ची को अज्ञात परिजन हाईवे के किनारे ही छोड़कर चले गए। कंडरवासा गांव के पांचाल दंपती ने इस बच्ची की रोने की आवाज सुनकर बच्ची को सड़क किनारे से उठाकर पास स्थित फुलवारी होटल पर ले जाकर नामली थाने पर सूचना दी। नामली स्वास्थ्य केंद्र पर बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद से बाल चिकित्सालय भेजा गया है। नवजात बच्ची के परिजनों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
दरअसल कांडरवासा निवासी जितेश पांचाल और उनकी पत्नी किसी काम से शनिवार रात नामली जा रहे थे। तभी उन्हें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। दंपती ने रुक कर देखा तो सड़क से कुछ ही फीट दूरी पर चादर में लिपटी एक नवजात बच्ची बिलख रही थी।
गनीमत रही कि इस दंपती की नजर इस बच्ची पर पड़ गई अन्यथा हाईवे पर निकलने वाले वाहनों की चपेट में भी यह बच्ची आ सकती थी। पांचाल दंपती ने पास स्थित फुलवारी होटल पर बच्ची को ले जाकर नामली पुलिस थाने पर इसकी सूचना करवाई। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची का नामली स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण करवाया, जिसके बाद उसे बाल चिकित्सालय रतलाम भिजवाया गया है।
नामली थाना क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं
नामली थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल और कृषि उपज मंडी गेट के पास भी पूर्व में नवजात बच्चियों को छोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं। जिनके परिजनों का भी अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इसके बाद रात भी एक और मासूम बच्ची को उसके परिजन हाईवे के किनारे छोड़ कर चले गए। बहरहाल नामली थाना पुलिस बच्चे के अज्ञात परिजनों की तलाश करने में जुटी हुई है।