बाइक सवार युवक पर चलाई गोली......युवक को रास्ते में हाथ पर लगी चोट, अस्पताल में एक्सरे करवाया तो पता चला हाथ में लगी है गोली.....

 



समाचार 20 से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


जावरा- रतलाम के सेजावता गांव के पास फोरलेन पर एक युवक पर गोली चलने की अजीबोगरीब घटना हुई है। घायल युवक को घटना के समय पता ही नहीं चला कि उसके हाथ में गोली लगी है। वह उसे सड़क पर पड़ी गिट्टी उछलकर लगने की घटना समझकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां एक्स-रे रिपोर्ट में उसे हैरान करने वाली जानकारी मिली। डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके हाथ में गोली लगी है । घायल युवक गौ रक्षा हिंदू दल का जिला अध्यक्ष सुभाष पाटीदार है। जो वाहन सीज करने का काम करता है। आज सुबह वह अपने साथी पवन मीणा के घर जा रहा था तभी फोरलेन पर उसके पास से एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन गुजरा। सुभाष को हाथ में पत्थर जैसी कोई चीज लगने का एहसास हुआ। हाथ में गहरी चोट लगने से वह जिला अस्पताल पहुंचा जहां एक्स-रे रिपोर्ट में उसे गोली लगने की बात का पता चला।



गौरक्षा हिंदू दल का जिला अध्यक्ष है घायल युवक, पहले मिल चुकी है धमकियां....


हाथ में गोली लगने से घायल हुआ युवक सुभाष पाटीदार बदनावर के संदला गांव का रहने वाला है। रतलाम में वह वाहन सीज करने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करता है और हिंदू गौ रक्षक संगठन का जिला अध्यक्ष है। घायल सुभाष ने बताया कि वह रोज की तरह अपने साथी पवन मीणा के घर की तरफ जा रहा था तभी धाकड़ वेयर हाउस के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन उसके पास से गुजरा और उसी दौरान उसके हाथ में पत्थर जैसी चीज से चोट लगी। घाव गहरा होने से वह उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसे एक्स-रे रिपोर्ट में गोली लगने की बात पता चली। सुभाष ने बताया कि इससे पहले भी गोवंश के वाहन पकड़ने के दौरान उसे कई बार धमकियां मिल चुकी है। हालांकि उस पर हमला किसने किया इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल गोली चलने की इस घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस इस गोलीकांड की जांच में जुट गई है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads