पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ मनाया गया।
हुआ शस्त्र पूजन......
परंपरा अनुसार दशहरे के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा और रिवाज है। इसी क्रम में पेटलावद पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी सोनू डावर और थाना प्रभारी संजय रावत के द्वारा पूरे पुलिस स्टाफ के साथ में । शस्त्रों का पूजन किया गया। परंपरागत तरीके ओर विधि विधान से पंडित प्रफुल शुक्ला के द्वारा थाना परिसर में आयोजित शस्त्र पूजन को विधिवत तरीके से संपूर्ण करवाया ।शस्त्र पूजन के उपरांत विधिवत तरीके से कद्दु की बलि देकर बली की परंपरा का भी निर्वहन थाना प्रभारी संजय रावत के द्वारा किया गया। सभी पुलिसकर्मीयो के द्वारा एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी गई और मिठाई खिलाई गई।