पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में *जैन विद्या कार्यशाला* परीक्षा (तीन बातें ज्ञान की पुस्तक पर आधारित) आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले संभागियों के प्रमाण पत्र केंद्र से तेयुप पेटलावद को प्रेषित किये गए थे।
*किये प्रमाण पत्र वितरित*
आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री वर्धमान कुमार जी आदि ठाणा-2 के सानिध्य में तेरापंथ यूवक परिषद पेटलावद द्वारा उक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त संभागियों को *प्रमाणपत्र* दिनाँक 15.10.2021 को वितरित किये गए। जिसमे श्रीमती रत्नप्रभा कोटडिया, श्रीमती सीमा पटवा, श्रीमती प्रीती पटवा, श्रीमती रेखा पालरेचा, श्रीमती पुष्पा पालरेचा, श्रीमती मोनिका गादीया, श्रीमती ममता बम्बोरी, श्रीमती मनीषा पटवा व श्री मुदित पटवा ने सफलता अर्जित की। प्रमाण पत्र का वितरण समण संस्कृति संकाय के श्री सुनील जी भांगू द्वारा किया गया। तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद की और से अध्यक्ष रुपम जी पटवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री फूलचंद जी कांसवा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी पीयूष पटवा द्वारा दी गई।