समाचार 20 न्यूज
सोशल मीडिया पर मजाक करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर कुछ युवकों ने पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि किसी को मारना हो तो संपर्क करें, किसी को कट्टा चाहिए हो तो संपर्क करें। युवकों ने बाकायदा कट्टा हाथ में लिए फोटो तो शेयर की ही साथ में संपर्क नंबर भी डाला।
युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई। यहां उन पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंथ बोराली के चार युवकों ने नकली कट्टा हाथ में लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाली। लिखा खरीदने, चोरी करने या किसी को मारने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र में अपना नाम राकेश माल पंथ बोराली लिख दिया। जानकारी मिलते ही टीआई संजय रावत ने तत्काल राकेश माल, राहुल मेड़ा, विनोद गरवाल, भायु गरवाल को हिरासत में लिया।
पूछताछ की, कट्टा बरामद किया, जो पटाखे फोड़ने वाली नकली पिस्तौल निकली। बताया जा रहा है कि चारों दोस्तों ने आपस में मजाक करते हुए इस तरह की पोस्ट की। टीआई रावत ने बताया कि चारों की पूरी तरह छानबीन की। इनमें एक छात्र है व शेष मजदूरी करते हैं। युवकों का कोई आापराधिक रिकॉर्ड नहीं है। युवकों पर पुलिस ने धारा 107, 116 में प्रकरण दर्ज किया है।