*जयघोष के नारों ओर देशभक्ति गीत के साथ निकला विशाल पथ संचलन* *नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत* *अनुशाशन, देशभक्ति ओर सहयोग, सुरक्षा ,एकता और अखण्डता का दीया सन्देश*






पेटलावद से हरिश राठौड़/ मनोज पुरोहित की रिपोर्ट


पेटलावद --- रविवार 24 अक्टूबर  को नगर के प्रमुख मार्गो से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन निकला।पंक्तिबद्ध स्वयंसेवक, सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड और कदम से कदम मिलाते, अनुशाषित,  घोष की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए। करीब 2000 से अधिक स्वयंसेवक कदम ताल करते हुए 1 घंटे में 4 किमी का रास्ता तय कर देशभक्ति के गीतो को गुनगुनाते हुए नगर के प्रमुख चौराहों, मोहल्ले सहित पूरे नगर में निकले। 



*दिप प्रज्वलन कर हुई शुरुआत*


संचलन में शामिल होने के लिए गणवेशधारी स्वयंसेवक सुबह 10 बजे से ही  स्थानीय उदय गार्डन में एकत्रित होने लगे थे। यहां पर मंचासीन अध्यक्ष मांगीलाल मुलेवा, रतलाम विभाग प्रचारक  विजेंद्र जी एवं जिला कार्यवाह आकाशजी चौहान के द्वारा सर्वप्रथम  शस्त्र पूजन व दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। अमृत वचन और गीत के बाद वक्ताओ ने अपना बौद्धिक दिया। 


*संघ  अपने स्थापना के उद्देश्य की ओर अग्रसर*


आपने बौद्धिक उद्बोधन  देते हुए बताया कि संघ अपना 96 वी वर्षगांठ मना रहा है और 4 वर्षो बाद शताब्दी वर्ष सम्पूर्ण होगे। लेकिन संघ की स्थापना के समय  मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाजजन के बीच की दूरी और भेदभाव  को समाप्त कर हिन्दू एकता और अखंडता  को एक करना और समाज और देश की रक्षा और अखण्डता को एकसूत्र में पिरोना ही संघ की स्थापना का उद्देश्य था। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संघ अपने स्थापना के उद्देश्यों की ओर आगे बढ़ रहा है। फिर भी हर हिन्दू घर - परिवार को  इससे जुड़कर देश सेवा और रक्षा के लिये एक होना शेष है।



*देशभक्ति गीतों को गाते हुए  निकले गणवेशधारी*


 बौद्धिक उपरांत पथ संचलन शुरू हुआ। पथ संचलन की अगवानी कर रहे दल द्वारा जागो तो एक बार हिंदू जागो तो...गीत के साथ ही अन्य देशभक्ति गीतों का गायन किया जा रहा था। मध्य में भगवा ध्वज और संघ का घोष दल शामिल था।



*नगर में हुआ भव्य स्वागत*


जहां से भी यह संचलन निकला लोगों ने फूल बरसा कर उसका स्वागत किया। नगर के सभी प्रमुख चैराहो पर सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने फूलो की बारिष कर स्वयंसेवको का स्वागत किया। पथ संचलन उदय गार्डन से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, कानवन रोड़ गली नंबर 2, महांकाल पथ, सिटी केमिस्ट, गणपति चौक, सिर्वी मोहल्लो चमठा चौक से वडलीपाड़ा, अंबिका चौक, सुभाश मार्ग, राजापुरा, रंगरेज गली, झंडा बाजार, पिपाड़ा गली, भोई मोहल्ला, गांधी चौक, भगतसिंह मार्ग और फिर पुराना बस स्टैंड होते हुए पुनः उदय गार्डन पहुंचकर समाप्त हुआ। 


*दीया कोविद नियमो के पालन का भी सन्देश*


साथ ही स्वयसेवको के द्वारा मास्क पहन कर कोविद नियमो के पालन का संदेश भी नगर में दिया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads