पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद नगर के विश्राम ग्रह पर क्षेत्रीय विधायक वाल सिंह मैड़ा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कर कार्यकर्ताओं को दीपावली नववर्ष तथा भाई दूज की शुभकामनाएं तथा बधाई दी इस अवसर पर ठाकुर हनुमान सिंह जी डाबड़ी सुरेश मुथा अग्नि नारायण सिंह योगेंद्र सिंह जीवन ठाकुर मन्नालाल हामड़ बब्बू काग जावेद लोधी राधेश्याम आंजना नंदू भाई चौधरी सहित अनेक सरपंच पंच आदि उपस्थित थे
9 को होगा दीपावली मिलन समारोह
दिनांक 9 नवंबर को पेटलावद से होता है गार्डन पर विधायक वाल सिह मैड़ा द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश होता वह जीवन ठाकुर ने समस्त कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की है