पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।समीपस्त ग्राम बनी में स्थित हरिहर आश्रम एव श्रीकृष्ण काम धेनु गौशाला में गौ दान कर पुण्य स्मृति मनाई। दीपावली पर्व के एक दिन बाद मनाया जाने वाला पर्व गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर स्व. श्री महेश जी सोमानी मुम्बई महाराष्ट्र वालो की पूण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा सोमानी एवं पुत्र पुनीत सोमानी पूरे परिवार की ओर से श्री कृष्ण कामधेनू गौशाला बनी में गौदान किया। आचार्य श्री देवेन्द्र जी शास्त्री के मार्गदर्शन में पूण्य संकल्प पूजन विधिविधान के द्वारा गौदान किया गया।साथ ही गौशाला में सभी गौमाताओं को हरा चारा, मोहनभोग और पशु आहार का पूण्य लाभ सोमानी परिवार ने लिया। श्री शास्त्री ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि गाय का दान करने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति....
इस शुभ अवसर पर सोमानी परिवार के साथ गोशाला के कार्यकर्ता हरिराम पाटीदार शिक्षक, मुकेश भाई, गोविन्द भाई, बगदीराम पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार,कमलेश भाई, डॉ राधेश्याम पाटीदार तथा धापू बेन पाटीदार उपस्थित रहे।