खेल प्रेमियों के लिए खुशी की खबर नगर में हो रहा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन.....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। पेटलावद के खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, जिसमें पेटलावद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार Pfc club पेटलवाद के द्वारा प्रथम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।


*इनकी ओर से रहेंगे पुरुस्कार*


 जिसका प्रथम पुरुस्कार 4444 कमलेश लाला चौधरी पार्षद नगर परिषद पेटलवाद द्वारा व द्वितीय पुरुस्कार 2222 pfc फुटबॉल क्लब पेटलवाद व अन्य पुरुस्कार  भी रखे गए है। जिसका शुभारंभ कमलेश लाला चौधरी पार्षद 

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गोपी पड़ियार  कोमल जी मुलेवा विश्वास व्यास व टीम सदस्य 

विजय ढाकिया हिमांशु यादव  ऋषि चौधरी भरत पड़ियार अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में सम्मिलित टीम  झाबूआ मेघनगर थांदला उन्नई खवासा पेटलवाद ने हिस्सा लिया टूर्नामेंट का समापन 8/11/2021को होगा।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads