लगातार हो रही चोरी की बड़ी वारदाते, पुलिस की निष्क्रियता पर उठा रही प्रश्नचिह्न?.... कई बड़ी वारदातों का खुलासा करने वाली पेटलावद पुलिस अब क्यों नही हो रही सक्रिय..... 08दिन में बड़ी वारदातों में लाखों की नुकसानी, चोर मचा रहे शोर....




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। वैसे तो जब से झाबुआ पुलिस अधीक्षक के रूप में एसपी आशुतोष गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया है तब से झाबुआ सहित पेटलावद क्षेत्र  में अपराधों में कमी आई है वहीं कई बड़े से बड़े और गंभीर अपराधों को पुलिस पर्दाफाश करने में सफल साबित हुई है पेटलावद क्षेत्र में भी एसडीओपी  सोनू डावर और थाना प्रभारी संजय रावत के द्वारा पेटलावद  क्षेत्र में हुई कई बड़ी वारदातों का त्वरित गति से निराकरण करते हुए आरोपियों को जेल खाने तक भी पहुंचाया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से झाबुआ व  पेटलावद क्षेत्र की पुलिस सुस्त हो गई है जिसके चलते चोर, उचक्के, बदमाश और वारदात करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है जिसके चलते 8 दिन के अंदर पेटलावद और बामनिया क्षेत्र में दो बड़ी वारदातें होने के साथ ही साथ चोरों के द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ करने में सफलता हासिल की है।

 *चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ*

  ताजा मामला बामनिया का है जहां सोमवार रात्रि में एक साथ चार से पांच जगहों पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार नारेला रोड़ निवासी  डॉ.गोड , एमडीएच स्कूल के सामने तीन मकानों के ताले तोड़े जहां मकना राणा के यहां से अलमारी में रखे 6 किलो चांदी के गहने सहित एक लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ करते हुए चोरी की बड़ी घटना को चोरो ने अंजाम दिया है।

 वहीं  अन्य ओमप्रकाश,पप्पू मैडा के घर व  चौकिदार फलिये में शिक्षक नरसिंह गणावा के यहां भी ताले तोड़े गए लेकिन यहां से कुछ हाथ नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय रावत और चौकी का पूरा दल बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है पुलिस के द्वारा शुरुआती तौर पर चोरी की घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है


*08 दिन पुराने मामले में भी अब तक पुलिस रही नाकाम*


इसके अलावा पेटलावद के बीचो-बीच राम मोहल्ला में स्थित एडवोकेट एवं पत्रकार मनोज पुरोहित के घर पर भी गत मंगलवार रात्रि में चोरों के द्वारा सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी एवं सोने तथा चांदी के आभूषणों को चुराते हुए दो अलमारियों को तोड़कर बड़ी चोरी की  वारदात को अंजाम दियाहै। इस घटना को हुए भी लगभग 8 दिन से अधिक का समय हो गया है लेकिन पेटलावद पुलिस के द्वारा इस मामले में भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाना पेटलावद पुलिस की कार्य क्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है ?

*एसपी गुप्ता से कठोर कार्रवाई की उठाई मांग*

लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों से क्षेत्रवासियों में  भय और आक्रोश हैं और उनके द्वारा एसपी आशुतोष गुप्ता से पेटलावद क्षेत्र  में हो रही लगातार चोरियों के संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांगकी जारही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads