पेटलावद से हरिश राठौड़ /मनोज पुरोहितकी रिपोर्ट
पेटलावद |मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के द्वारा प्रदेश के होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर उद्घोषणा जारी कर दी है| और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही उम्मीदवारों के द्वारा अपनी उम्मीदवारी जताते हुए पंचायत चुनाव में लड़ने के लिए बिगुल भी बजा दिया है ।
*पूरी तैयारी प्रशासन की*
एक तरफ जहां प्रशासन और शासन के द्वारा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के पूर्व ही सारी तैयारियां शुरू कर रखी थी मतदाता सूची का प्रकाशन होने के अलावा शासन के द्वारा जो पुराने परिसीमन के आधार पर चुनाव होने हैं उस प्रक्रिया को लेकर भी शासन प्रशासन के द्वारा अपने स्तर से पूरी तैयारी करते हुए लगभग अंतिम स्वरूप में स्थानीय प्रशासन के द्वरा पुरी तेयारी कर रखि हे।
*ये है पूरा कार्यक्रम*
उल्लेखनीय हैकि चुनाव आयोग द्वरा जारी कार्यक्रम के अनुसा पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान ही पेटलावद विकासखंड में पंचायत के चुनाव संपन्न होना है और इन चुनावों की प्रक्रिया को लेकर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के द्वारा तीनों द्वारा तहसीलदार जगदीश वर्मा पेटलावद, अजय चौहान नायबतहसीलदार झकनावदा , ओर परवीन अंसारी नायब तहसीलदार सारंगी को लेकर पूरी कार्रवाई ओर तैयारी शुरू कर दी गई है।चुनाव आयोग
कार्यक्रम अनुसार 13 दिसम्बर से 20 तक फार्म भरना ओर 21 को फार्म की समीक्षा 23 दिसम्बर को फार्म वापसी ओर 23 को ही दोपहर पश्चात चिन्ह आवंटन के बाद 6 जनवरी को मतदान होगा।
*इतने पदों पर होंगे चुनाव*
शासन प्रशासन के द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं आमजन के लिए एक बड़ी समस्या निकल कर सामने आई है वैसे तो पेटलावद विकासखंड ओर तहसील झाबुआ जिले की सबसे बड़ी तहसील होने के कारण श्रंगेस्व्र से लेकर माही किनारे तक पेटलावद विकासखंड की सीमाएं हैं और दूरस्थ क्षेत्र में फैली हुई पंचायतों में उम्मीदवारों को अपने पंचायत चुनाव लड़ने वाले इछुक उमीदवारों को अपने नाम निर्देशन और प्रपत्र भरने के लिए ओर आवषयक खानापूर्ति करने के लिए पेटलावद मुख्यालय पर आना पड़ेगा ।उल्लेखनीय है कि पेटलावद विकासखण्ड में लगभग 77 पंचायत में चुनाव होने है जिसमे पंच के 1298 ,सरपँच के 77, जनपद सदस्य के 25 ओर जिला पंचायत के 3 पदों पर निर्वाचन होना है।
*ये रहेंगे चुनाव अधिकारी*
पंचायत चुनावों में जिला जनपद के निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर रहेंगे ,वही जनपद सदस्य के लिये के रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी तथा जनपद सीईओ सहायक रिटर्निग अधिकारी रहेंगे जनपद के फार्म अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में समक्ष में जमा करने होंगे और ऑनलाइन पर जमा करने पर नियत समयावधि में हार्ड कॉपी प्रस्तुत करना होगी!
*11 रिटर्निग अधिकारी*
वही पंच ओर सरपँच के तहसीलदार रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कामकाज देखेंगे वही पूरे विकासखण्ड के अलग अलग 11 सहायक रिटर्निग अधिकारी भी बनाये गए है जी अपने क्षेत्र में उमीदवार के आवेदन लेने के प्श्चात रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार को प्रस्तुत करंगे, वे नियत ग्रामीण स्थानों से आवेदन लेकर ऑनलाइन की प्रक्रिया भी सम्पन करेंगे।और अनुभाग के अधिकारी इस निर्वाचन प्रक्रिया के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग करेंगे ।
जहां पंचायत चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन और फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी अर्थात तहसीलदार कार्यालय में या नियत सहायक रिटर्निग अधिकारी के पास जमा कराना है ।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या ग्रामीण क्षेत्र के ओर विशेष रूप से सारंगी क्षेत्र के लोगों को आ सकती है ।
*टपा तहसील की हो चुकी है शुरुआत*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.10. 2021 से कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पेटलावद के एसडीएम शिशिर मिश्रा ने सारंगी टप्पा तहसील के नविन भवन में कामकाज प्रारंभ करते हुए नायब तहसीलदार परवीन अंसारी को सारंगी का नायब तहसीलदार बनाते हुए टप्पा तहसील कार्यालय का कामकाज शुरू कर दिया गया है और सारंगी में लगभग 2 माह से टप्पा तहसील कार्यालय का कामकाज हो रहा है ।
*असमंजस*
लेकिन अब लोगों के बीच यह असमंजस की स्थिति है कि चुनाव के समय क्या निर्वाचन से संबंधित समस्त कामकाज भी पेटलावद मुख्यालय पर होंगे या सारंगी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अपना नाम निर्देशन भरने और नाम वापस लेने की सारी प्रक्रियाओं को टप्पा तहसील सारंगी के यहां जाकर करना पड़ेगा या पेटलावद आना पड़ेगा ?
*संसाधनों का अभाव*
वैसे देखा जाए तो पेटलावद मुख्यालय पर सभी प्रकार की सुविधाएं हैं जैसे आवेदन पत्र लेने, आवेदन जमा कराने, फोटोकापी नोटरी , फार्म भरवाने ओर सभी कार्यो के लिए अधिकांश उम्मीदवार पहले मुख्यालय आएंगे और पूरी तैयारी करके सारंगी जाएंगे क्योकि ये समस्त कार्य पेटलावद मुख्यालय पर आसानी से हो जाते हैं वहीं टप्पा तहसील सारंगी में अभी किसी भी प्रकार की कोई भी आसपास सुविधा भी नहीं है ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को अपना फार्म लेने और जमा करने में सारंगी से पेटलावद मुख्यालय पर आने जाने में समय और धन के अतिरिक्त खर्च के साथ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
*मुख्यालय पर ही ले आवेदन*
ऐसी स्थिति में अधिकांश लोगों के द्वारा यह मांग की जारी रहे कि सारंगी टपा तहसील की बजाय तीनों रिटर्निंग अधिकारी अर्थात तहसीलदार पेटलावद जगदीश वर्मा ,नायब तहसीलदार झकनावदा अजय चौहान एवं नायब तहसीलदार सारंगी परवीन अंसारी का मुख्यालय निर्वाचन के दौरान पेटलावद किया जाए तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त गतिविधियां पेटलावद तहसील कार्यालय में ही संपादित किए जाने की मांग आमजन के द्वारा की जा रही है|