थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला रात तो रात दिन में भी चोरी करना चोरों के लिए हुआ आसान आज सुबह 11:30 बजे करीब इंद्रपुरी कॉलोनी में से MP 45 MJ 3759 सीडी डीलक्स प्रताप वसुनिया की हुई चोरी प्रताप वसुनिया रंगाई पुताई करने के लिए इंद्रपुरी कॉलोनी मैं राजेंद्र ठाकुर के यहां रंगाई पुताई कर रहे थे और उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी उसी वक्त चोरों ने निगरानी रखकर चोरी को दिया अंजाम बाइक मालिक का सीसीटीवी कैमरा देखते हुए शक के आधार पर कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में जो 2 लोग दिखाई दे रहे हैं वही हो सकते हैं अब यह पुलिस के लिए जांच का विषय है प्रताप वसुनिया जब पुलिस थाने गाड़ी गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने गए तो थाने से उन्हें जवाब मिला कि कल आना