पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।कोरोना महामारी से निपटने ओर ओमिक्रोन के नए वेरियंट से निपटने के लिए जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में अधिकारी कर्मवचारी मैदान में पूरी मुस्तेदी से डटे हुए है
*एसडीएम ने किया दौरा*
इसी क्रम में कोविड़-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत पेटलावद आईएएस व एस.डी.एम. शीशीर गेमावत द्वारा रविवार को क्षेत्र के ग्राम उन्नई, कोदली में वैक्सीनेशन सेंटर एवं ग्राम में भ्रमण किया गया। ग्राम उन्नई के भगोरा फलिया में वैक्सीनेशन टीम श्रीमती सावित्री गोयल ए.एन.एम., श्रीमती अंकिता निनामा आशा कार्यकर्ता व श्रीमती अंजेला भाभर, तथा श्री मानसिंह गामड़ सचिव, द्वारा बारिश होने के बाद भी सायं 6.00 बजे तक घर-घर जाकर डोर-टू-डोर वैक्सीन का सेकण्ड डोज लगवाया जा रहा है।
*
*किया प्रोत्साहित*
एस.डी.एम. गेमावत द्वारा वैक्सीनेशन टीम को अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेेशन करवाने के निर्देश दिये जाकर उपस्थित ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने पर बिमारी से बचने की समझाईश दी गई। इस प्रकार अनुभाग पेटलावद का कुल- 5500 से अधिक लोगो को टीकाकरण किया गया।
*पत्रकार उपाध्याय भी कर रहे प्रेरित*
टीकाकरण को लेकर जहां शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ फील्ड में काम कर रहा है वहीं समाजसेवी संस्थाएं और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम में पेटलावद क्षेत्र के ग्राम सारंगी के पत्रकार संजय उपाध्याय के द्वारा भी सारंगी क्षेत्र एवं बैगनबर्डी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए ग्रामीण जनों को समझाईश देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सारंगी क्षेत्र के पत्रकार संजय उपाध्याय के द्वारा शुक्रवार शनिवार को क्षेत्र के ग्राम बैंगनबर्डी की रहने वाली एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण करवाया जिसके की सोश्यल मीडिया पर लगातार श्री उपाध्याय के इन प्रयासों की प्रशंशा की जारही हैं
*हो रही प्रशंशा*
उल्लेखनीय है कि पेटलावद क्षेत्र के पत्रकार हमेशा अपने सामाजिक सहभागिता निभाने में भी आगे रहते हैं कलम के इस सिपाही के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर की जा रही सराहनीय कार्यों से पेटलावद क्षेत्र के सभी पत्रकारों में गर्व का अनुभव महसूस किया जा रहा है। संजय उपाध्याय की पत्नी श्रीमती निशा बंसल उपाधयाय भी स्वास्थ विभाग में एएनएम के पद ग्राम बेगनबर्डी में पदस्थ हैं और उनके द्वारा भी टीकाकरण के कार्य में लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।