पेटलावद |त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज 22 दिसंबर 21 दिसंबर को प्रथम चरण में पेटलावद विकासखंड के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया अंतिम स्वरूप में हुई सुबह से ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों की लंबी कतारें जनपद पंचायत सदस्य के लिए आवेदन जमाकरने वालो की पेटलावद में लंबी कतारें देखने को मिली वहीं ।पेटलावद क्षेत्र के आसपास की पंचायतों में भी पंच के लिए सरपंच के लिए भरे जाने वाले फॉर्म के लिए भी लंबी कतारें तहसील कार्यालय में देखने को मिली इसी तरह से पेटलावद क्षेत्र के सभी चिन्हित 11 स्थानों पर अंतिम दिन आवेदन जमा करने वालो ने उत्साह और गर्म जोशी के साथ आवेदन जमा किये।
*बाटे टोकन*
आवेदन जमाकरने वालो की लंबी कतार होने के चलते अंतिम दिन चुनाव में लगे कर्मचारियों को आवेदकों को नियत समय 3 बजे उपरांत लाइन में खड़ा करवा कर टोकन बांटना पड़ा और देर शाम लगभग 7:00 बजे तक आवेदन कार्यालय में जमा करवाए गए । इस मौके पर एसडीएम के निर्देष पर पुलिस ने भी व्यवस्था सम्भाल रखा था।
*राजेश कांसवा निर्विरोध पंच*
एक तरफ जहां चुनावी फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन था जिसमें सरपंच ,पंच एवं जनपद था जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की लंबी लाइन देखने को मिली वही पेटलावद से बिना चुनाव हुए एक परिणाम भी बाहर निकल कर आया है ग्राम झकनावदा के वार्ड क्रमांक 11 से पंच के लिए क्षेत्र के रहने वाले राजेश कासवा को निर्विरोध चुन लिया गया है। अर्थात आज आवेदन जमा करने के अंतिम दिन कासवा के वार्ड 11 में किसी अन्य के द्वारा आवेदन नहीं जमा करने से श्री कासवा पंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
*पहला परिणाम सांसद के खाते में*
उल्लेखनीय है कि श्री राजेश कासवा झकनावदा एवं पेटलावद क्षेत्र की राजनीति में खासी दखल रखते हैं वहीं क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर का भी उन पर पूरा हाथ है और वह सांसद प्रतिनिधि के रुप में भी गुमान सिंह डामोर की ओर से पेटलावद क्षेत्र एवं जनपद में कामकाज देखते हैं। इस तरह से पेटलावद क्षेत्र एवं सांसद गुमान सिंह डामोर के खाते में पहली जीत राजेश कासवा के रूप में दर्ज की गई है।जो भविष्य की राजनीति की ओर भी कई प्रकार के संकेत करता है।
*भेरूलाल पाटीदार भी निर्विरोध*
वहीं दूसरी तरफ पेटलावद के ग्राम रामनगर अलशयाखेड़ी में भी वार्ड क्रमांक 5 से भेरूलाल पाटीदार निर्विरोध पंच के रूप में निर्वाचित हो गए हैं।
*बधाईयो का तांता*
जैसे ही राजेश कासवा ओर भेरूलाल पाटीदार पंच का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हुए उनके शुभचिंतकों की ओर से लगातार बधाई का ताता लग गया है।